BPSC (Pre) 1999
भूगोल
41. किसी स्थान का मानक समय निर्धारित करने का आधार होता हैः
(a) देशान्तर रेखा
(b) अक्षांश रेखा
(c) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
(d) प्रधान मध्याह्न रेखा
उत्तर (d)
42. बोडो निवासी है:
(a) गारो पहाड़ी के
(b) संथाल परगना के
(c) आमेजन बेसिन के
(d) मध्य प्रदेश के
उत्तर (a)
43. पनामा नहर जोड़ता है:
(a) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(b) प्रशान्त महासागर एवं अंध महासागर को
(c) लाल सागर एवं भूमध्यसागर को
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को
उत्तर (a)
44. माउन्ट एटना है:
(a) एक पर्वत
(b) एक पर्वत शिखर
(c) एक ज्वालामुखी
(d) एक पठार
उत्तर (c)
45. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है:
(a) ट्रांस हिमालय
(b) शिवालिक
(c) वृहत् हिमालय
(d) अरावली
उत्तर (b)
46. भारत का सबसे बड़ा रबड़ उत्पादन राज्य है:
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर (c)
47. आम्रवर्षा है:
(a) आमों की बौछार
(b) आम का टपकना
(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च.अप्रैल में होने वाली वर्षा
(d) आम की फसल
उत्तर (c)
48. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिन स्थल है:
(a) अनईमुडी
(b) नीलगिरि
(c) मलय गिरि
(d) अनईमलई
उत्तर (a)
49. भारत की जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का क्रम हैः
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) आठवां
(d) नवां
उत्तर (b)
50. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है:
(a) चाय
(b) अनाज
(c) पेट्रोलियम
(d) पेट्रो.रसायन
उत्तर (a)
51. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां हैं:
1. नर्मदा
2. ताप्ती
3. राप्ती
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर (a)
52. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है:
(a) बंगलोर में
(b) छोटानागपुर में
(c) देहरादून में
(d) नागपुर में
उत्तर (d)
53. कोयला उत्पादन में राज्यवार घटना क्रम है:
(a) बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल
(b) मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार
(c) पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार
(d) बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश
उत्तर (a)
54. टाटा लौह इस्पात कारखाने में लौह अयस्क की पूर्ति होती है।
(a) बैलाडिला से
(b) क्योंझार से
(c) मयूर भंज से
(d) सिंहभूम से
उत्तर (d)
55. सबसे बड़ा नगर है:
(a) धनबाद
(b) गया
(c) जमशेदपुर
(d) रांची
उत्तर (a)
56. पूर्व में ‘बंगाल का दुख’ कही जाने वाली बिहार से उद्गम होने वाली नदी है:
(a) बराकर
(b) दामोदर
(c) मयूराक्षी
(d) सुवर्ण रेखा
उत्तर (b)
57. 1991 की जनगणना के अनुसार, जनसंख्या के आधार पर भारत में कौन-सा राज्य दूसरे नम्बर पर बड़ा राज्य माना जाता है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (c)
58. कोयले पर चलने वाले तीन थर्मल पावर स्टेशन जो बिहार में स्थिति हैं, इस प्रकार हैं:
(a) चन्द्रापुर, पंचाट, बरौनी
(b) बोकारो, पंचाट, चन्द्रापुर
(c) बरौनी, चन्द्रापुर, सन्तालडीह
(d) बोकारो, चन्द्रापुर, सन्तालडीह
उत्तर (d)
59. जातिवाद पर आधारित आतंकवादी सेना की राजनीति निम्नलिखित राज्य में है:
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (a)
राजव्यवस्था
60. पंचायती राज प्रथम प्रवर्तित किया गया:
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) राजस्थान में
उत्तर (d)
