BPSC (Pre) 1999
121. बिहार से होकर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है:
(a) रा. रा. नं. 3
(b) रा. रा. नं. 8
(c) र ा. रा. नं. 22
(d) रा. रा. नं. 23
उत्तर (d)
122. बिहार में स्टील प्लांट का केन्द्र कहां पर है?
(a) धनबाद
(b) रांची
(c) मिथिला
(d) पटना
उत्तर (b)
123. बिहार में पागल खाना कहां पर स्थित है:
(a) धनबाद
(b) नालन्दा
(c) पटना
(d) रांची
उत्तर (b)
विविध
124. केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के हाल के एक निर्णय के तहत् अन्य पिछले जाति समूह की सूची में 17 राज्यों के जनजातियों की एक संख्या का जोड़ा गया है। वह संख्या है:
(a) 116
(b) 126
(c) 136
(d) 146
उत्तर (c)
125. विश्व व्यापार संगठन का प्रथम अध्यक्ष है:
(a) आर्थर डकेल
(b) पिटर सदरलैण्ड
(c) रुनेटो रूगेरियो
(d) बुतरस.बुतरस घाली
उत्तर (b)
126. इन देशों में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्रसंघ का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) यूनाइटेड किगडम
उत्तर (b)
127. वह कौन एकमात्र भारतीय है जिसका ग्रेट ब्रिटेन ने ‘लॉर्ड’ का खिताब दिया है:
(a) स्वर्ण सिंह
(b) जय पाल
(c) स्वराज पाल
(d) धनराज पाल
उत्तर (c)
128. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है?
(a) हैदराबाद
(b) मुम्बई
(c) बंगलोर
(d) चेन्नई
उत्तर (c)
129. इण्डिया टुडे का सम्पादक कौन है?
(a) अरुण शौरी
(b) अरुण सूरी
(c) अरुण पुरी
(d) अनिल पुरी
उत्तर (c)
130. निम्नलिखित में से किसे अक्टूबर, 1999 में भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है?
(a) कपिल देव
(b) अंशुमन गायकवाड़
(c) अजित वाडेकर
(d) सुनील गावस्कर
उत्तर (a)
131. राष्ट्रीय खेल-दौड़ के किस खेल में पी. टी. ऊषा ने गोल्ड मेडल जीते?
(a) 400 मीटर और 200 मीटर की दौड़
(b) 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़
(c) 200 मीटर और 1500 मीटर की दौड़
(d) 1500 मीटर और 400 मीटर की दौड़
उत्तर (b)
132. मुरली मनोहर जोशी ने 10 मई, 1999 को स्वदेशी विज्ञान आन्दोलन का श्री गणेश कहां किया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोची
(c) कोट्टयम
(d) बंगलोर
उत्तर (b)
133. कैबिनेट स्तर पर रेलमंत्री का नाम है:
(a) नीतीश कुमार
(b) रामविलास पासवान
(c) ममता बनर्जी
(d) अनन्त कुमार
उत्तर (c)
134. लीनक्स एक:
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है।
(b) एक बीमारी का नाम है।
(c) एक केमिकल का नाम है।
(d) एक कम्प्यूटर वाइरस है।
उत्तर (d)
135. निम्नलिखित में पी. आई. ओ. कार्ड स्कीम किससे मेल खाती है?
1. इसका अभिप्राय भारतीय मूल के उन लोगों से है जो विदेश में आवास रखते हैं।
2. पी. आई. ओ. कार्ड रखने वालों के लिए वीसा जरूरी है।
3. इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी शामिल है।
4. वे भारत में कहीं भी स्थायी सम्पत्ति की प्राप्ति, अधिकार, विनियम और विक्रय की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं जिसमें कृषि और पौधे से सम्बद्ध सम्पत्ति भी शांमिल है।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1
(d) सभी चारों
उत्तर (d)
136. हाल ही में डीजल की कीमतें बढ़ाई गई:
(a) सरकार की आय में वृद्धि हेतु
(b) सरकार का मनमानी पूर्ण निर्णय
(c) अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य के स्तर पर तदनुसार मूल्य निर्धारण हेतु जो कि पिछली सरकार के उठाये कदम का परिपालन है।
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर (c)
137. गुट निरपेक्ष आन्दोलन का नेता कौन था?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) इंडोनेशिया
उत्तर (b)
138. विश्व में किस देश ने स्वयं को ‘हिन्दू’ राष्ट्र घोषित किया है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तर (b)
139. रामेश्वरम् किस राज्य का हिस्सा है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर (c)
140. निम्नलिखित देशों में कौन-सा देश ‘सार्क’ का सदस्य नहीं है:
(a) चीन
(b) म्यांमार
(c) मालदीव
(d) भूटान
उत्तर (a)