top of page
UPPSC Pre Paper 2016
141. भारत की जलवायु परिवर्तन कर प्रथम राष्टऽीय क्रिया योजना प्रकाशित हुईः
(a) 2008 ई. में
(b) 2012 ई.में
(c) 2014 ई.में
(d) 2015 ई. में
142. उर्वरक के अत्यधिाक प्रयोग से होता है
(a) मृद प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) वायु प्रदूषण
(d) उपर्युक्त सभी
143. निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारिस्थितिक तं= है?
(a) धान का खेत
(b) वन
(c) घास का मैदान
(d) झील
144. खाद्य श्रृंखला Food चेन में मानव हैः
(a) एक निर्माता
(b) केवल प्राथमिक उपभोक्ता
(c) के वल द्वितीयक उपभोक्ता
(d) प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता
145. जैव विविधता के Ðस का मुख्य कारण हैः
(a) आवासीय प्रदूषण
(b) विदेशज प्रजातियों का समावेश
