BPSC (Pre) 2000-01
21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी
(a) ए. ओ. ह्यूम ने
(b) महात्मा गाँधी ने
(c) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
22. ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’’ यह वक्तव्य किससे सम्बन्धित है?
(a) बिरसा मुण्डा
(b) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(c) सच्चिदानंद सिन्हा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
23. ‘वन्दे मातरम्’ गीत लिखा था
(a) जयप्रकाश नारयण ने
(b) राजेन्द्र प्रसाद ने
(c) बिरसा मुण्डा ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
24. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई
(a) दिल्ली में
(b) नासिक में
(c) पटना में
(d) लाहौर में
उत्तर (c)
25. इनमें से कौन बिहार में किसान आन्दोलन के साथ जुड़े रहे थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) सी. आर. दास
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) भगत सिंह
उत्तर (a)
26. सच्चिदानंद सिन्हा किसके साथ जुड़े थे?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) दाण्डी मार्च
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
27. दाण्डी यात्र की गई
(a) सन् 1932 ई. में
(b) सन् 1931 ई. में
(c) सन् 1929 ई. में
(d) सन् 1930 ई. में
उत्तर (d)
28. फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) भगत सिंह
(d) बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर (a)
29. भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू किया गया
(a) सन् 1940 ई. में
(b) सन् 1941 ई. में
(c) सन् 1942 ई. में
(d) सन् 1945 ई. में
उत्तर (c)
30. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual civil disobedience) किसने आरम्भ किया?
(a) विनोबा भावे
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल
(d) शौकत अली
उत्तर (a)
31. भारत में प्रथम रेलमार्ग तैयार हुआ था
(a) सन् 1853 ई. में
(b) सन् 1854 ई. में
(c) सन् 1855 ई. में
(d) सन् 1859 ई. में
उत्तर (a)
32. ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को अलग प्रान्त का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?
(a) सन् 1906 ई. में
(b) सन् 1912 ई. में
(c) सन् 1936 ई. में
(d) सन् 1946 ई. में
उत्तर (b)
33. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को सौली (Sowlly) नामक स्थान पर हराया था?
(a) विलियम हॉकिन्स
(b) थॉमस वेस्ट
(c) जोशिया
(d) जोशिया चाइल्ड
उत्तर (b)
34. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
(a) अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वन्द्विता
(b) ऑस्ट्रिया की राजगद्दी का जंग
(c) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला
(d) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
उत्तर (b)
35. निम्नलिखित में से कि स अधिनियम के तहत लॉर्ड कॉर्नवालिस को अपनी काउन्सिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) सन् 1786 का एक्ट
(c) सन् 1783 का र्चाटर एक्ट
(d) सन् 1813 का चार्टर एक्ट
उत्तर (b)
36. निम्नलिखित में से किस भारतीय नेता ने लन्दन में प्रथम गोलमेज कॉन्फ्रेंस में भाग लिया था?
(a) मौलाना मोहम्मद अली
(b) मौलाना अबुल कलाम
(c) महात्मा गाँधी
(d) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
उ त्तर (a)
37. निम्नलिखित में से किस नेता ने सन् 1906 ई. में कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) गोपालकृष्ण गोखले
(c) अरविन्द घोष
(d) दादाभाई नौरोजी
उत्तर (d)
38. निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का उपदीवान (Deputy Dewan) नियुक्त किया था?
(a) ओमी चन्द
(b) मानिक चन्द
(c) राय दुर्लभ
(d) शिताब राय
उत्तर (d)
39. किसकी दृष्टि से ‘‘क्रिप्स प्रस्ताव एक डूबते हुए बैंक के नाम का एक उत्तर दिनांकित चेक’’ (Postdated Chheque upon a Crsahing bank) था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर (a)
भारत का भूगोल
40. भारत में सर्वोच्च पर्वत शिखर है
(a) माउण्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) (K2) गॉडविन ऑस्टिन
(d) नंगा पर्वत
उत्तर (c)
