BPSC (Pre) 2000-01
61. ‘पिग्मी’ कहाँ के निवासी है?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर (a)
62. रेगुर (Regur) किसका नाम है।
(a) लाल मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) काली मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
उत्तर (c)
63. ‘संसार की छत’ किसे कहते हैं?
(a) अरावली
(b) सतपुड़ा
(c) पामीर
(d) म्यांमार
उत्तर (c)
64. एस्किमो (Eskimo) निवासी है
(a) कनाडा
(b) मंगोलिया
(c) मलाया
(d) श्रीलंका
उत्तर (a)
65. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ सिद्धान्त में परिवर्तन किया?
(a) पेंक (Pank)
(b) डेविस
(c) हट्ट
(d) डट्टन (Dutton)
उत्तर (a)
66. 'Evening Star' किस ग्रह को कहते हैं?
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र (वीनस)
(d) शनि
उत्तर (c)
67. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है?
(a) 18.5 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 29.5 वर्ष
(d) 84 वर्ष
उत्तर (c)
68. हमारे अन्तरिक्ष में कितने तारामण्डल (Constellations) है?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
उत्तर (c)
69. गल्फ स्ट्रीम है
(a) खाड़ी में एक नदी
(b) एक महासागरीय धारा
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय हवा
उत्तर (b)
70. ग्रह (Planet) जिसका कोई उपग्रह नहीं है
(a) मंगल
(b) बुध
(c) नेपच्यून
(d) प्लूटो
उत्तर (b)
71. फिजी द्वीप अवस्थित है
(a) अटलाण्टिक महासागर में
(b) प्रशान्त महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) अरब महासागर में
उत्तर (b)
72. किलिमन्जारो (Kilimanjaro) है, एक
(a) आग्नेय
(b) द्वीप
(c) शृंग (peka)
(d) नदी
उत्तर (a)
73. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है
(a) अफ्रीका से होकर
(b) एशिया से होकर
(c) प्रशान्त महासागर से होकर
(d) अटलाण्टिक महासागर से होकर
उत्तर (c)
74. मलक्का जलसंयोजी (Strait) में आने-जाने की सुविधाएँ हैं
(a) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(b) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(c) अटलाण्टिक महासागर से प्रशान्त महासागर तक
(d) भूमध्य सागर से काला सागर तक
उत्तर (a)
राजव्यवस्था
75. भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है
(a) शक्तियों के विकेन्द्रीकरण का
(b) लोगों की हिस्सेदारी का
(c) सामुदायिक विकास का
(d) इन सभी का
उत्तर (d)
76. भारत में इनमें से कौन-सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अन्तर्गत नहीं आता है?
(a) भूमि-सुधारों का क्रियान्वयन
(b) न्यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review)
(c) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
77. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) विधि मन्त्रालय
उत्तर (c)
78. संघीय लोक सेवा आयोग का गठन कौन करता है?
(a) ससंद
(b) राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रवर समिति
उत्तर (b)
79. भारत सरकार को कानूनी विषयों पर कौन परामर्श देता है?
(a) अटॉर्नी जनरल
(b) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) विधि आयोग के अध्यक्ष
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर (a)
80. लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय से सदस्य मनोनीत करने की शक्ति किसके पास है?
(a) अल्पसंख्यक
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) उपराष्ट्रपति
उत्तर (b)