BPSC (Pre) 2000-01
141. बिहार में साक्षरता का प्रतिशत है
(a) 42.85 प्रतिशत
(b) 37.25 प्रतिशत
(c) 52.51 प्रतिशत
(d) 43.56 प्रतिशत
उत्तर (b)
142. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन किया है
(a) सोन नदी ने
(b) गण्डक नदी ने
(c) कोसी नदी ने
(d) गंगा नदी ने
उत्तर (c)
143. ‘पाट’ अंचल (त्महपवद) अवस्थित है
(a) बिहार में
(b) झ ारखण्ड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) मेघालय में
उत्तर (b)
144. बिहार के निम्न जिलों में सबसे बड़ा जिला है
(a) पटना
(b) गया
(c) दरभंगा
(d) समस्तीपुर
उत्तर (b)
145. विभाजनोपरान्त बिहार राज्य की कुल जनसंख्या है
(a) 64.434 मिलियन
(b) 86.371 मिलियन
(c) 72.325 मिलियन
(d) 70.562 मिलियन
उत्तर (b)
146. बिहार में शहरी आबादी, कुल आबादी का प्रतिशत है
(a) 10.7 प्रतिशत
(b) 13.44 प्रतिशत
(c) 12.86 प्रतिशत
(d) 21.56 प्रतिशत
उत्तर (a)
147. दामोदर घाटी निगम कब स्थापित हुआ?
(a) सन् 1950 में
(b) सन् 1954 में
(c) सन् 1948 में
(d) सन् 1947 में
उत्तर (c)
148. बिहार में तेलशोधक कारखाना है
(a) सिंहभूमि में
(b) रुद्रसागर में
(c) बरौनी में
(d) रांची में
उत्तर (c)
149. पलामू (रांची) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) ताँबा अयस्क
(c) मैंगनीज
(d) बॉक्साइट अयस्क
उत्तर (d)
150. निम्नलिखित में से किस नगर में ‘सूर्य मन्दिर’ स्थित है?
(a) गया
(b) बोधगया
(c) देव
(d) रांची
उत्तर (c)
