top of page
< Back

BPSC (Pre) 2000-01

101. निम्न धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है? 

(a) सीसा 

(b) पारा 

(c) निकिल 

(d) टिन 

उत्तर (b) 

102. सौर ऊर्जा निम्न में से किससे प्राप्त होती है? 

(a) चन्द्रमा 

(b) समुद्र 

(c) सूर्य 

(d) हवा 

उत्तर (c)  

103. निम्न में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक (Semi-conductor) रूप में ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है? 

(a) ताँबा 

(b) जर्मेनियम 

(c) ग्रेफाइट 

(d) चाँदी 

उत्तर (b) 

104. टरबाइन एवं डायनमो में बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं? 

(a) रासायनिक ऊर्जा 

(b) सौर ऊर्जा 

(c) मेकेनिकल ऊर्जा  

(d) मैगनेटिक ऊर्जा 

उत्तर (c) 

105. पढ़ने में काम आने वाले ग्लास लेन्स किस प्रकार के लेन्स से बनते हैं? 

(a) अवतल 

(b) उत्तल 

(c) साधारण 

(d) a और b दोनों 

उत्तर (b) 

रसायन विज्ञान 

106. निम्न में से सबसे सख्त (Hard) कौन है? 

(a) हीरा 

(b) ग्लास 

(c) क्वाटर्ज 

(d) प्लेटिनम 

उत्तर (a) 

107.