top of page
BPSC (Pre) 2000-01
81. भारत का कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive head) कौन है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) विरोधी दल का नेता
(d) भारत सरकार का मुख्य सचिव
उत्तर (a)
82. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) एकल हस्तान्तरणीय मत प्रणाली द्वारा
(c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
(d) खुली बैलट प्रणाली द्वारा
उत्तर (b)
83. भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है?
(a) विधानपालिका परिषद्
(b) विधानपालिका समिति
(c) राज्यपाल का कार्यालय
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर (a)
84. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ?
(a) 73वां संशोधन
(b) 71वां संशोधन
(c) 74वां संशोधन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
85.
