top of page
< Back

BPSC (Pre) 2000-01

121. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है? 

(a) प्रत्येक ऋणात्मक संख्या का वर्ग होता है 

(b) ऋणात्मक संख्या का वर्गमूल नहीं होता है। 

(c) -∞ ऋणात्मक संख्या है 

(d) -π बीजातीत संख्या है। 

उत्तर (c) 

122. आंकड़ों (1, 6), (2, 9), (3, 6), (4, 7), (5, 8), (6, 5), (7, 12) (8, 3), (9, 17), (10, 1) के लिए सहप्रसरण चुने 

(a) 0.4 

(b) 0.6 

(c) 4 

(d) 6 

उत्तर (c) 

123. यदि y = |x|, (x ≠ 0) हो तो,  का मान चुनें 

(a) |x|/x (b) 1 

(c) x\|x| (d) -1 

उत्तर (b) 

124. असत्य कथन चुनें 

(a) गणितीय कृति लघु-भास्करीय भास्कर I द्वारा लिखित है 

(b) वक्षाली अभिलेख में पाटिगणित भी है 

(c) दशमलव विधि यूरोपियनों द्वारा ढूंढी गई 

(d) गणित तिलक ग्यारहवीं सदी की कृति है। 

उत्तर (c) 

125. निम्न में से 130 12' का मान चुनिए 

(a) 11/150 π 

(b) 13/150 π 

(c) 6/125 π 

(d) 11/45 π 

उत्तर (a) 

126. समीकरण x = 5 + 3 cos α एवं y = 7 + 3 sin α है सयुक्त रूप से एक: 

(a) परवलय 

(b) वृत्त 

(c) अतिपरवलय 

(d) रेखा युग्म को निरूपित करते हैं 

उत्तर (b) 

127. सही कथन चुनें 

(a) (z1)- (z2) ≤ (z1+z2), z1,z2 € c  

(b)  

(c) i =  एक वास्तवकि संख्या है 

(d) 0.1234567 ............. एक परिमेय संख्या है। 

उत्तर (b) 

128. समुच्चय (x : x = x + 1)-  

(a) वास्तविक संख्याओं का समुच्चय है 

(b) सम्मिश्र संख्याओं का समुच्चय है 

(c) अभाज्य संख्याओं का समुच्चय है 

(d) रिक्त समुच्चय है। 

उत्तर (a) 

129. निम्न कथनों में से कौन-सा असत्य है? 

(a) किसी भी समकोण त्रिभुज में दो न्यून कोण पूरक कोण होते हैं 

(b) समचतुर्भुज के कर्ण एक-दूसरे को समकोण पर समद्विभाजित करते हैं 

(c) यदि किसी चतुर्भुज के कर्ण एक-दूसरे को समद्विभाजित करते हैं तो आकृति समानान्तर चतुभुर्ज की है 

(d) प्रत्येक त्रिभुज का अधिक से अधिक एक न्यून कोण होना चाहिए 

उत्तर (d) 

130. निम्न समुच्चयों में से कौन तीन सदिशों के योग के बाद शून्य का परिमाण दर्शा सकता है? 

(a) 2, 4, 8 

(b) 4, 8, 16 

(c) 1, 2, 1 

(d) 0, 5, 1, 2 

उत्तर (c)  

131. यदि तो  बराबर है 

(a) 3 

(b) 4 

(c) 5 

(d) उपरोक्त में कोई नहीं। 

उत्तर (d) 

राज्य विशेष 

132. बिहार में क्षेत्र में प्रतिशत के रूप में कुल वन क्षेत्र है 

(a) 32 प्रतिशत 

(b) 21 प्रतिशत 

(c) 19 प्रतिशत 

(d) 31 प्रतिशत 

उत्तर (c) 

133. इनमें से कौन-सा जिला झारखण्ड राज्य में शामिल नहीं है? 

(a) गोड्डा  

(b) रांची 

(c) बोकारो 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (d) 

134. सन् 1991 ई. की जनगणना के अनुसार बिहार में शहरी जनसंख्या का अनुपात क्या है? 

(a) 13.14 प्रतिशत 

(b) 14.13 प्रतिशत 

(c) 10.03 प्रतिशत 

(d) 23.17 प्रतिशत 

उत्तर (a) 

135. बिहार राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन-सी है? 

(a) चाय 

(b) रबर 

(c) गन्ना 

(d) नारियल और कॉफी 

उत्तर (c) 

136. बिहार का कौन-सा शहर वन्य जीवन सेक्चुअरी और राष्ट्रीय पार्क के लिए प्रसिद्ध है? 

(a) हजारीबाग 

(b) नालन्दा 

(c) गया 

(d) जमशेदपुर 

उत्तर (c) 

137. बिहार में कृषि के अन्तर्गत क्षेत्र है 

(a) 95 लाख हेक्टेयर 

(b) 85 लाख हेक्टेयर 

(c) 89 लाख हेक्टेयर 

(d) 89.9 हेक्टेयर 

उत्तर (b) 

138. राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहने वाले थे? 

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (b) 

139. निम्न में कौन-कौन-से खनिज बिहार में मिलते हैं? 

1. कोयला 

2. लौह 

3. मैंगनीज 

4. पेट्रोलियम 

निम्न में से अपना उत्तर चुनिए 

(a) केवल 1 

(b) 1 एवं 2 

(c) 1 एवं 3 

(d) 1, 2 एवं 4 

उत्तर (b)  

140. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है 

(a) सोन से 

(b) गंगा से 

(c) कोसी से 

(d) गण्डक से 

उत्तर (d) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page