top of page
< Back

BPSC (Pre) 2000-01

101. निम्न धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है? 

(a) सीसा 

(b) पारा 

(c) निकिल 

(d) टिन 

उत्तर (b) 

102. सौर ऊर्जा निम्न में से किससे प्राप्त होती है? 

(a) चन्द्रमा 

(b) समुद्र 

(c) सूर्य 

(d) हवा 

उत्तर (c)  

103. निम्न में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक (Semi-conductor) रूप में ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है? 

(a) ताँबा 

(b) जर्मेनियम 

(c) ग्रेफाइट 

(d) चाँदी 

उत्तर (b) 

104. टरबाइन एवं डायनमो में बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं? 

(a) रासायनिक ऊर्जा 

(b) सौर ऊर्जा 

(c) मेकेनिकल ऊर्जा  

(d) मैगनेटिक ऊर्जा 

उत्तर (c) 

105. पढ़ने में काम आने वाले ग्लास लेन्स किस प्रकार के लेन्स से बनते हैं? 

(a) अवतल 

(b) उत्तल 

(c) साधारण 

(d) a और b दोनों 

उत्तर (b) 

रसायन विज्ञान 

106. निम्न में से सबसे सख्त (Hard) कौन है? 

(a) हीरा 

(b) ग्लास 

(c) क्वाटर्ज 

(d) प्लेटिनम 

उत्तर (a) 

107. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं 

(a) वाष्पीकरण 

(b) हिमीकरण 

(c) पिघलना  

(d) ऊर्ध्वपातन (Sublimation) 

उत्तर (d) 

108. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयोग होता है? 

(a) साइट्रिक एसिड 

(b) पोटैशियम क्लोराइड 

(c) सोडियम बेनजोएट 

(d) सोडियम क्लोराइड 

उत्तर (c) 

109. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया (Anesathesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस है 

(a) नाइट्रोजन  

(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड 

(c) नाइट्रस ऑक्साइड 

(d) नाइट्रोजन-डाइ-ऑक्साइड 

उत्तर (c) 

110. वाहनों से निकलने वाली गैस कौन-सी है? 

(a) कार्बन डाइ-ऑक्साइड 

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(c) मार्श गैस 

(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड 

उत्तर (b) 

111. खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यतः है 

(a) कार्बन डाइ-ऑक्साइड  

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(c) मीथेन  

(d) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मिश्रण 

उत्तर (c) 

जीव विज्ञान 

112. निम्न में से कौन-सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयुक्त होता है? 

(a) वनस्पति तेल 

(b) मोबिल तेल 

(c) केरोसिन तेल 

(d) कटिल तेल 

उत्तर (a) 

113. मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं 

(a) डायलिसिस 

(b) हिलोलोसिस 

(c) मेकेनिकल ऊर्जा  

(d) पैरालेसिस 

उत्तर (a) 

114. विटामिन जो खट्टे फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता है 

(a) विटामिन ‘ए’ 

(b) विटामिन ‘बी’ 

(c) विटामिन ‘सी’ 

(d) विटामिन ‘डी’ 

उत्तर (c) 

115. निम्न में से किसकी कमी से मधुमेह होता है? 

(a) ग्लाइसीन 

(b) हीमोग्लोबिन 

(c) हिस्टेमीन 

(d) इन्सुलिन 

उत्तर (d)  

116. पौधों एवं पेड़ों का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है 

(a) कार्बोहाइड्रेसिस 

(b) मेटाबोलिक सिन्थेसिस 

(c) फोटोसेन्सिटाइजेशन 

(d) फोटोसिन्थेसिस 

उत्तर (d) 

117. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है 

(a) बैक्टीरिया 

(b) डी.एन.ए. 

(c) एन्जाइम 

(d) इन्सुलिन 

उत्तर (c) 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 

118. प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट कब छोड़ा गया? 

(a) 10 जुलाई, 1992 ई. 

(b) 19 अप्रैल, 1975 ई. 

(c) 1 नवम्बर, 1996 ई. 

(d) 2 दिसम्बर, 1975 ई. 

उत्तर (b) 

119. इन्सैट 2A कब छोड़ा गया? 

(a) 4 फरवरी, 1975 ई. 

(b) 18 मई, 1974 ई. 

(c) 10 जुलाई, 1992 ई. 

(d) 19 अप्रैल, 1975 ई. 

उत्तर (c) 

गणित 

120. यदि a = 13, b = 14 एवं c = 15 हों तो tan c/2 का मान चुनें 

(a) ½ 

(b) 2/3 

(c) 4/7 

(d) 1/7 

उत्तर (b) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page