UPPSC Pre Paper 2016
61. भारत में ’’पंचायती राज व्यवसथा का शिल्पी’’ किसे कहा जाता है?
(a) आचार्य नरेन्द्र देव
(b) जी.वी.के. रावं
(c) बी.आर.मेहता
(d) एल.एम.सिंघवी
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन (A): संविधान के अनुच्छेद 32 को डॉ- अम्बेडकर ने इसकी आत्मा कहा था।
कारण (R): अनुच्छेद 32, मौलिक अधिाकारों के अतिक्रमण के विरूद्व प्रभावी उपचार का प्रावधान करता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिएः
कूटः
(a) (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं, और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है ।
(b) (A) तथा (R) दोनों ही सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है ।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
63. पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
64. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिाकतम संख्या हो सकती है।
(a) 21
(b) 15
(c) 11
(d) 7
65. भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधोयक को पारित होना अनिवार्य है:
(a) संसद में साधारण बहुमत तथा कम से कम दो:तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(b) संसद के साधारण बहुमत द्वारा
(c) संसद में दो तिहाई बहुमत तथा कम से कम दो:तिहाई राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
66. भारत में, नागरिकों के मौलिक अधिाकारों में संशोधान कौन कर सकता है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
67. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के विदेश नीति से सम्बन्धिात है?
(a) अनुच्छेद 380
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 50
(d) अनुच्छेद 51
68. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये
(a) भारत का नियं=क एवं मह ालेखा परीक्षक 1. अनु- 315
(b) वित्त आयोग 2. अनु- 280
(c) प्रशासनिक अधिाकरण 3. अनु- 148
(d) संघ लोक सेवा आयोग 4. अनु- 323(A)
69. निम्नलिखित में से कौन राष्टपति के प्रसाद पर्यन्त अपना पद धारण करता है?
(a) भारत का नियंक एवं महालेखा परीक्षक
(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(c) लोक सभा अधयक्ष
(d) भारत का महान्यायवादी
70. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये
सूची-I | सूची-II |
A. संविधानिक संशोधान | 1. अनुच्छेद 360 |
B वित्त आयोग | 2. अनुच्छेद 312 |
C वित्तीय आपात | 3. अनुच्छेद 280 |
D अखिल भारतीय सेवायै | 4. अनुच्छेद 368 |
कूटः
A B C D
(1) 2 3 4 1
(2) 4 3 1 2
(3) 3 4 1 2
(4) 1 2 3 4
71. लोकसभा द्वारा पारित धान:विधोयक राज्य सभा द्वारा पारित मान लिया जायेगा, यदि राज्य सभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जातीः:
(a) 10 दिनांक तक
(b) 14 दिनांक तक
(c) 15 दिनों तक
(d) 16 दिनों तक प्रधानमंत्री राष्ट्रपति
72. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु शक्ति सम्पन्न सांविधानिक प्राधिाकारी हैः
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) भारत का प्रधानमंत्री
(c) समाज कल्याण मंत्री
(d) अनु. जा./जनजाति आयोग का अधयक्ष
भारत एवं विश्व का भूगोल
73. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) उत्तराखण्ड
74. निम्नलिखित मं से कान सा युग्म सही सुमेलित नही है?
(a) पळाह्न -आल्प्स पर्वत
(b) बोरा - पोलैण्ड
(c) मिस्टऽल - राइन घाटी
(d) खमसिन - मिस्र
75. नीचे दिये गये कूट से निम्नलिखित झीलों को क्षे=पळल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थत कीजियेः
(a) ग्रेट बियर
(b) बैकाल
(c) विक्टोरिया
(d) सुपीरियर
कूटः
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2
76. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
बन्दरगाह देश
(a) राटरडम : नीदरलैण्ड
(b) इगाकी : चीन
(c) मांटवीडियो : उरूग्वे
(d) जकार्ता : इण्डोनेशिया
77. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयेग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची पर्वतीय दर्रा | सूची-II राज्य |
a माणा | 1. सिक्किम |
b नाथ ुला | 2. जम्मू एवं कश्मीर |
c जोजिला | 3. हिमाचल प्रदेश |
d शिपकी ला | 4. उत्तराखण्ड |
कूटः
A B C D
(1) 2 3 1 4
(2) 4 3 2 1
(3) 4 1 2 3
(4) 1 1 3 2
78. निम्नलिखित में से कौन सी चट्टान प्रणाली, भारत में नवीनतम है,
(a) विंधयन
(b) कुडप्पा
(c) धारवाड़
(d) गोण्डवाना
79. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उत्तर का चयन कीजिए।
सूची जनजाति | सूची-II क्षे. |
A. खिरगिज | 1. जापान |
B. बुशमैन | 2. अरब |
C. एनू | 3. मधय एशिया |
D. बद्दू | 4. कालाहारी |
कूटः
A B C D
(1) 3 1 4 2
(2) 2 3 4 1
(3) 3 4 1 2
(4) 1 2 3 4
80. निम्नलिखित दर्रों में से किस से होकर लेह जाने का रास्ता है?
(a) जोजिला
(b) शिपकी ला
(c) चुम्बी घाटी
(d) बानिहाल
