BPSC (Pre) 2000-01
प्राचीन भारत
1. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति आयोजित की गई थी?
(a) नालन्दा
(b) गया
(c) राजगीर
(d) बोधगया
उत्तर (c)
2. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शान्ति स्तूप (World peace stupa) का निर्माण कराया था?
(a) देव
(b) राजगीर
(c) गया
(d) बोधगया
उत्तर (b)
3. निम्नलिखित में से किस राजा ने पाटलिपुत्र बसाया था?
(a) शिशुनाग
(b) बिम्बिसार
(c) अजातशत्रु
(d) उदयन
उत्तर (d)
4. निम्नलिखित में से कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?
(a) अहिंसा
(b) वेदों के प्रति उदासीनता
(c) आत्मा दमन
(d) रीति एवं रिवाजों की अस्वीकृति
उत्तर (c)
5. मौर्य वंश के बाद किस वंश का राज्य स्थापित हुआ?
(a) शक वंश
(b) कुषाण वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) शुंग वंश
उत्तर (d)
6. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकन्दर महान् का समकालीन था?
(a) महापद्मनन्द
(b) धनानन्द
(c) सुकल्प
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर (b)
7. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?
(a) पुरा पाषाण युग
(b) नव पाषाण युग
(c) ताम्र पाषाण युग
(d) लौह युग
उत्तर (c)
मध्यकालीन भारत
8. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?
(a) आलमगीर द्वितीय
(b) शाह आलम द्वितीय
(c) अकबर द्वितीय
(d) बहादुरशाह द्वितीय
उत्तर (b)
9. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने एक नगर बसाया जहाँ अब आगरा है?
(a) मोहम्मद बिन तुलगक
(b) फिरोज तुगलक
(c) बहलोल लोदी
(d) सिकन्दर लोदी
उत्तर (d)
10. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) शेरशाह सूरी
उत्तर (b)
11. निम्नलिखित में से किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इन्कार कर दिया था?
(a) जलालुद्दीन खिलजी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) ग्यासुद्दीन तुगलक
(d) मोहम्मद बिन तुगलक
उत्तर (c)
12. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरते आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) शेरशाह सूरी
(d) इस्लाम शाह सूरी
उत्तर (a)
आधुनिक भारत
13. बिरसा मुण्डा किसके पक्ष में थे?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तरांचल
(c) छत्तीसगढ़
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
14. जयप्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे?
(a) चम्पारण आन्दोलन
(b) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर (d)
15. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ किया गया
(a) सन् 1920 ई. में
(b) सन् 1935 ई. में
(c) सन् 1917 ई. में
(d) सन् 1921 ई. में
उत्तर (a)
16. गाँधी-इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए
(a) सन् 1931 ई. में
(b) सन् 1935 ई. में
(c) सन् 1942 ई. में
(d) सन् 1919 ई. में
उत्तर (a)
17. महात्मा गाँधी दिसम्बर, 1931 ई. में खाली हाथ कहाँ से भारत लौटे थे?
(a) लन्दन
(b) मास्को
(c) वाशिंगटन
(d) टोकियो
उत्तर (a)
18. निम्न में से कौन उग्रपन्थी नहीं था?
(a) बालगंगाधर तिलक
(b) मदनलाल
(c) ऊधम सिंह
(d) गोपालकृष्ण गोखले
उत्तर (d)
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) बम्बई
(d) पटना
उत्तर (c)
20. बंगाल का विभाजन हुआ
(a) सन् 1905 ई. में
(b) सन् 1909 ई. में
(c) सन् 1906 ई. में
(d) सन् 1919 ई. में
उत्तर (a)