top of page
< Back

BPSC (Pre) 2000-01

41. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं 

(a) नीलगिरि पर्वत 

(b) सह्याद्रि (Sahyadri) 

(c) दक्कन पठार 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (b)  

42. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (O.N.G.C.) कब स्थापित हुआ? 

(a) सन् 1886 ई. में 

(b) सन् 1914 ई. में 

(c) सन् 1936 ई. में 

(d) सन् 1956 ई. में 

उत्तर (d) 

43. किस राज्य में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है? 

(a) केरल 

(b) तमिलनाडु 

(c) पश्चिम बंगाल 

(d) उड़ीसा 

उत्तर (b) 

44. गन्ने (Sugar cane) के उत्पादन के राज्यवार घटते क्रम में हैं 

(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब 

(b) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश 

(c) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक 

(d) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु 

उत्तर (c)  

45. प्रतिशत में अधिकतम वन क्षेत्र है 

(a) अरुणाचल प्रदेश 

(b) हिमाचल में 

(c) मिजोरम में 

(d) नागालैण्ड में 

उत्तर (c) 

46. हीराकुण्ड बाँध (Dam) तैयार किया गया है 

(a) नर्मदा पर 

(b) महानदी पर 

(c) गोदावरी पर 

(d) चम्बल पर 

उत्तर (b) 

47. पाराद्वीप अवस्थित है 

(a) केरल राज्य में 

(b) महाराष्ट्र राज्य में 

(c) उड़ीसा राज्य में  

(d) आन्ध्र प्रदेश राज्य में 

उत्तर (c) 

48. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं 

(a) पलामू पहाड़ से 

(b) अमरकण्टक से 

(c) पूर्व घाट से 

(d) अरावली से 

उत्तर (b) 

49. कौन-सी नदी भ्रंश-द्रोणी (Fault Trought) से होकर बहती है? 

(a) नर्मदा 

(b) सोन 

(c) गोदावरी  

(d) कावेरी 

उत्तर (a) 

50. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य है 

(a) महाराष्ट्र 

(b) गुजरात 

(c) पंजाब 

(d) हरियाणा 

उत्तर (a) 

51. भारत में शहरी जनसंख्या, कुल जनसंख्या के .... प्रतिशत के बराबर है। 

(a) 25.72 

(b) 31.86 

(c) 20.28 

(d) 22.52 

उत्तर (a) 

52. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है 

(a) वाराणसी 

(b) पटना 

(c) कानपुर 

(d) इलाहाबाद 

उत्तर (c)  

53. किस नदी पर शिवसमुद्रम् जलप्रपात स्थित है? 

(a) कावेरी 

(b) कृष्णा 

(c) गोदावरी 

(d) महानदी 

उत्तर (a) 

54. किस राज्य में अधिकतम जनसंख्या घनत्व है 

(a) केरल 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) पश्चिम बंगाल 

(d) महाराष्ट्र 

उत्तर (c) 

55. मानस नदी किस नदी की उपनदी है? 

(a) गोदावरी 

(b) महानदी 

(c) कृष्णा 

(d) ब्रह्मपुत्र 

उत्तर (d) 

56. गद्दी (Gaddit) लोक निवासी है 

(a) मध्य प्रदेश 

(b) हिमाचल प्रदेश के 

(c) अरुणाचल प्रदेश 

(d) मेघालय के 

उत्तर (b) 

57. रेगुर (Regur) मिट्टी सबसे ज्यादा कहाँ पायी जाती है? 

(a) महाराष्ट्र में 

(b) तमिलनाडु में 

(c) आन्ध्र प्रदेश में 

(d) झारखण्ड में 

उत्तर (a) 

58. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है 

(a) उड़ीसा में 

(b) छत्तीसगढ़ में 

(c) पश्चिम बंगाल में 

(d) असम में 

उत्तर (b) 

विश्व का भूगोल 

59. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में ... लेता है। 

(a) 84 वर्ष  

(b) 36 वर्ष 

(c) 18 वर्ष 

(d) 48 वर्ष 

उत्तर (a) 

60. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं? 

(a) भूमण्डल  

(b) जलकण 

(c) वायुमण्डल 

(d) जलमण्डल 

उत्तर (c) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page